शिवपाल यादव को नहीं मिले आरपी यादव
एंकर-सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव आज रायबरेली पहुंचे थे। वह यहां आज जेल में बंद विधानसभा चुनाव में सदर सीट से प्रत्याशी रहे आरपी यादव से मिलने वाले थे। प्रशासन ने आरपी यादव को एक दिन पहले ही सुल्तानपुर जेल शिफ्ट कर दिया। शिवपाल यादव ने इसपर नाराज़गी जताते हुए कहा कि हमने दो दिन पहले ही ज़िलाधिलारी और जेल अधीक्षक को सूचना दी थी। उसके बावजूद उन्हें सुल्तानपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया। शिवपाल यादव ने कहा कि अधिकारी बेईमानी पर उतारू हैं। इन लोगों आरपी यादव को सुल्तानपुर जेल शिफ्ट कर दिया और मेरे चिट्ठी भेजे जाने के बावजूद न तो उसका जवाब दिया और न ही फोन पर आ रहे हैं। उन्होने कहा कि उन्हें मिलना ही होगा तो सुल्तानपुर जेल में भी मिल लेंगे लेकिन अधिकारियों का यह रवैय्या ठीक नही है। इस दौरान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस पहले भी हुई है और भाजपा बताये कि कौन सी फैक्ट्री लग गई। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल जनता को बेवकूफ बना रही है और विपक्ष को बर्बाद करने पर लगी है। शिवपाल ने कहा कि हम लोग भी सत्ता में रहे हैं और विपक्ष का सम्मान करते थे लेकिन भाजपा केवल झूठे मुकदमे लगा रही है।