मिश्रिख कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

सीतापुर जनपद के कोतवाली परिसर मिश्रिख में आगामी त्यौहार जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मिश्रिख विकासखंड के प्रधान ,नगर पालिका के सभासद ,क्षेत्र पंचायत एवं सभ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप जिलाधिकारी मिश्रिख ने बताया कि त्यौहार को शांतिपूर्वक ढंग से मनाया जाए त्यौहार मनाने की एक रूप रेखा तैयार की जाए एवं जन्माष्टमी पर किसी भी प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम न किये जाए इसी क्रम में उप जिलाधिकारी मिश्रिख तथा क्षेत्राधिकारी मिश्रिख़ के द्वारा समस्त प्रधानों से अपील की गई की हर प्रधान अपनी ग्राम पंचायत में कैमरे लगवाए जिस पर समस्त प्रधानों ने 15 दिन के अंदर अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में 10-10 कैमरे अपने पास से लगवाने की बात कही।