LIVE –6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग

देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल, झारखंड और उत्तराखंड शामिल हैं, जहां 1-1 सीट पर चुनाव हो रहा है, जबकि त्रिपुरा की दो सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश की घोसी, झारखंड की डुमरी, उत्तराखंड की बागेश्वर, बंगाल की धुपगुड़ी, केरल की पुथुपल्ली, त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धनपुर सीट के लिए चुनाव होंगे। इन चुनावों के नतीजे 8 सितंबर को आएंगे।
घोसी और धनपुर सीट पर मौजूदा विधायकों के इस्तीफा देने की वजह से चुनाव हो रहे है। बाकी पांच सीटों पर मौजूदा विधायक का निधन होने के चलते चुनाव हो रहे हैं।
