bhagalpur#राजद नेता के भाई को ग केस उठाने की मिलि धमकी

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के अपर रोड महाजन टोला रोड में रहने वाले राजद के युवा जिला उपाध्यक्ष दिलिप गुप्ता के छोटे भाई दिपक कुमार गुप्ता के एकता श्रृंगार स्टोर दुकान के गली में कल देररात अज्ञात अपराधी द्वारा सादे कागज में गली का केस उठाओ नहीं तो क्या होगा कि धमकी मिली।
मामले को लेकर राजद के युवा जिला उपाध्यक्ष दिलिप कुमार गुप्ता के भाई दिपक कुमार ने बताया कि, दो सितम्बर 2023 को रात्री नौ बजे दुकान बंद कर घर में सोने चले गए , सुबह सात बजे के लगभग गली साफ करने लगे तो देखा कि कोई अज्ञात लोगों के द्वारा सादे कागज में गली का केस उठाओ और प्रशन वाचक चिन्ह लिखकर धमकी देने की बात दिखी। उन्होंने कहा कि पुर्व में विजय कुमार चौधरी द्वारा गली के मामले में केस न्यायालय में चलने पर बाईजबरन टिन का सैड लगा दिया है और यह घटना आज हुई ।
मामले को लेकर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को पीड़ीत द्वारा सूचना देने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की छान-बीन में जुट गई है। वहीं इस घटना से परिजनों में दहसत का माहौल देखी जा रही है।