sitapur #गोमती नदी पर गये अधेड को मगरमच्छ ने बनाया निवाला

सीतापुर जनपद के पिसावां थाना क्षेत्र के मैनिया गांव निवासी रामपाल देर शाम गांव के पश्चिम गोमती नदी पर गया था जहां पर शिकार के लिये बैठा मगरमच्छ अधेड को अपना निवाला बनाने के लिये हमलाकर अधेड को अपने जबडों मे जकड लिया परिजनों ने नदी के किनारे तलाश की तो मगरमच्छ अधेड को निगल रहा था इस पर ग्रामीण लाठी डंडा लेकर नदी में कूद पडे तथा मगरमच्छ के जबडों से रामपाल को छुड़ा लिया तब तक मगरमच्छ अधेड के शरीर के मांस को नोच लिया था जिससे अधेड की मौके पर मौत हो गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लिया है थाना प्रभारी फूलचंद्र सरोज ने बताया किसान गोमती नदी के किनारे खेत गया था जहां पर किसान पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया इससे किसान की मौत हो गयी!