पहाड़ पर हैबी ब्लास्टिंग से बड़ा हादसा ,मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत
महोबा जनपद के कबरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गंज स्थित सीतापुर ग्रेनाइट में काम करने वाले महेंद्र पुत्र छंगा उम्र करीब 24 वर्ष एवं मधु पुत्र गया कोरी उम्र करीब 23 वर्ष निवासीगण ग्राम गंज थाना कबरई जिनकी पहाड़ में काम करते समय उनके ऊपर पत्थर गिर जाने से दुःखद मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी महोबा मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह द्वारा प्रशासनिक पुलिस बल के साथ घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण करते हुये घटना होने से संबंधित सभी पहलुओ की जांच की गयी है, भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिये जिलाधिकारी महोबा द्वारा अपर जिलाधिकारी महोबा को घटना की विस्तृत जांच के निर्देश दिये गये हैं।
शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर सम्बन्धित को अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दे दिए गये हैं।