सिंधी समाज द्वारा समाज की प्रतिभाओं का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण

भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा विदिशा द्वारा कुकिंग कॉम्पिटिशन के कार्यक्रम में जिन महिलाओं ने स्वच्छ एवं स्वादिष्ट व्यंजन बनाए उन महिलाओं को अध्यक्ष जया लीलानी,महामंत्री लीना मंगतानी द्वारा पुरस्कार वितरित किए गये। मीठा बनाने में प्रथम पुरस्कार सुनीता छुगानी द्वितीय पुरस्कार दृष्टि छुगानी और तृतीय पुरस्कार अनिता वल्याणी को तथा नमकीन बनाने में प्रथम पुरस्कार भाविका मोतियानी दूसरा मिष्टी गुलदाशानी तीसरा माही कामरानी को दिया गया इसके अलावा अन्य सभी महिलाओं को भी पुरस्कार वितरित किए गए। कपिल लीलानी मीडिया प्रभारी और रोशनी रामानी जनसंपर्क प्रभारी ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी ।भारतीय सिंधु सभा मुख्य शाखा के अध्यक्ष दिनेश रामानी ने आभार माना और संचालन मनोज पंजबानी ने किया । भारतीय सिंधु सभा के युवा शाखा के अध्यक्ष कपिल वलेचा ने स्वागत भाषण दिया। इस कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष दीवान मंगतानी और महामंत्री वासुदेव धनवानी और पूज्य सिंधी पंचायत के सभी सदस्यों का काफी सहयोग मिला ।