चार बच्चों की नदी में डूबने से हुई मौत

बांदा पलानी थाना क्षेत्र के सिंधन कला गाँव के मजरा गुरगवा मे सुबह कजली खोटने गए पांच बच्चे नदी में दुबे चार बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने चार बच्चों को मृत घोषित कर दिया बांदा से अंजनी कुमार की रिपोर्ट
चार बच्चों को गोताखोरों ने नदी से निकाल कर 108 एम्बुलेंस से जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिनको डॉक्टर ने ने देखते ही सभी चार बच्चों को मृत घोषित कर दिया मृतक के नाम सूर्यास्त पुत्र लवलेश उम्र 5 वर्ष पुष्पेंद्र पुत्र दिनेश उम्र 8 वर्ष निवासी अरबई जिला महोबा राखी पुत्री रामकृपाल उम्र 19 वर्ष अभी एक बच्चा विवेक पुत्र रामशरण 8 वर्ष लापता वहीं घटनास्थल पर पैलानी एसडीम सीओ घटनास्थल पर पहुंचे हैं लापता बच्चे को ढूंढने का प्रयास में जूटी हुई है घटना के बाद परिजनों का रो रो के बुरा हाल है घटना की जानकारी के बाद जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल वा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल वा अन्य अधिकारी