नायब तहसीलदार पवई को ज्ञापन सौंपा

0

आज दिनांक 29/ 8/ 2023 को समय 4:00 बजे पन्ना जिले की पवई तहसील की ग्राम पंचायत हडा के निवासी गरीब हरिजन आदिवासी 25 महिला पुरुषों ने सामूहिक रूप से माननीय राज्यपाल महोदय मध्य प्रदेश शासन के नाम द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पवई के माध्यमसे कल्दा,तहसील पवई में पदस्थ नायब तहसीलदार श्री धनीराम अहिरवार को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में भूमियों की दस्तावेज दिए गए (पट्टा)ऋण पुस्तिका खसरा नंबर सहित प्रस्तुत कर बताया गया की हम ग्राम हड़ा के 21 हरिजन आदिवासीयों पूर्वजों के समय से करीब 60 वर्षों से इस भूमि को जोतते बोते कास्त करते चले आ रहे हैं,जिसके संबंध में शासन के नियमां नुसार मध्य प्रदेश भू० राजस्व संहिता 1959 के प्रावधानों के अनुसार तहसीलदार महोदय द्वारा भू राजस्व भू,भाटक एवं प्रीमियम जमा करने केउपरांत भूमि व्यवस्थापन में वन राजस्व एवं ग्राम पंचायतअनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के उपरांत व्यवस्थापन में पट्टा बना कर दिया गया था तभी से लगातार हमारे पूर्वज एवं उनकी मृत्यु के उपरांत हम प्राधिकरण लगातार व्यवस्थापन की भूमि पर कब्जा कर कास्त करते चले आ रहे हैं परंतु इस वर्ष वन विभाग के अधिकारी रेंज ऑफिसर, डिप्टी रेंजर, वनरक्षक एवं वन विभाग कें कर्मचारियों द्वारा हम लोगों को व्यवस्थापन की भूमि को जोतने बोने से रोका गया, एवं धमकी दी गई कि यदि तुम लोग जमीन जोतोगे तो जमीन जोतने वाले वाहन राजसात कर दिए जाएंगे, तथा तुम लोगों के खिलाफ फॉरेस्ट नियमों के अंतर्गत अपराध पंजीकृत बढ़कर जेल भेज दिया जाएगा, जिस कारण हम हरिजन आदिवासी गरीब उक्त भूमि को जोतनें एवं फसल न बो पाने के कारण हम लोगों के घरों में खाने-पीने का संकट उत्पन्न हो गया है हम गरीबों के पास उक्त भूमि के अलावा आय का कोई दूसरा जरिया भी नहीं है जिससे अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें इसलिए हम ग्रामवासी हडा तहसील जिला पन्ना के गरीब हरिजन, आदिवासी श्रीमान, महां महीम राज्यपाल महोदय मध्य प्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौंप कर भूमि की निष्पक्ष जांच कराई जाकर, वन विभाग के वन अधिकारीयों कर्मचारीयों को भूमि जोतने बोने से मना ना करते हुए व्यवधान पैदा ना करने आदेशित किया जाए, ताकी हम लोगों की भूमि स्वामी सत्य एवं कब्जे की भूमि को जोतने बोने में व्यवधान पैदा ना हो, साथ हीराजस्वविभाग को स्थाई पट्टा प्रदान करने का आदेश दिये जाने का अनुरोध किया है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *