#बालाघाट#आदिवासी गोवारी समाज अधिकार महा रैली का आयोजन

बालाघाट जिला मुख्यालय में दिनांक 4 सितंबर 2023 सोमवार को आदिवासी गोवारी समाज अधिकार आंदोलन महारैली का आयोजन किया गया हैं जिसमे गरीब आदिवासी गोवारी समाज का जिला प्रशासन व जिले के जन प्रतिनिधि द्वारा मजाक शासन के निर्देश के बावजूद गोवारी जनजाति समाज के व्यक्तियों को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी न करना मध्य प्रदेश शासन एवं जिले के जन प्रतिनिधि का मौन रहना घोर निंदा है इसके विरोध में मध्य प्रदेश शासन को चेतवनी देते हैं कि दिनांक 4 सितंबर को प्रदेश में मुख्यमंत्री के बालाघाट प्रवास के दौरान एक दिन पहले कलेक्टर कार्यालय का घेराव आंदोलन महारैली कर अपने मौलिक अधिकार के निराकरण की दिशा में सकारात्मक प्रयास करेंगे यह जानकारी लांजी ब्लॉक के अध्यक्ष ओमकार मंडल वार उपाध्यक्ष नरेंद्र गजभिए ने सभी लांजी क्षेत्र के आदिवासी गोवारी समाज से अपील किया गया अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं