कुल्लू में दो गर्भवती महिलाओं को हेलीकॉप्टर से किया गया एयरलिफ्ट

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में आपदा पीड़ित लोगों के लिए मुसीबत जारी है. इस बीच सरकार ने पीड़ित लोगों के लिए कई अहम कदम उठाए हैं. इस कड़ी में कुल्लू (Kullu) की दो गर्भवती महिलाओं रेशम और वोलमा को एयरलिफ्ट कर जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया. ये महिलाएं अपने परिवारों के साथ बीते शुक्रवार से नगवाईं राहत शिविर में थीं.
हिमाचल प्रदेश सरकार ने उपलब्ध कराई हेलीकॉप्टर सेवा
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश का पालन करते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार सुबह करीब 8 बजे दोनों महिलाओं को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से भुन्तर एयरपोर्ट से लिफ्ट कर मंडी अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें जरूरी मेडिकल सुविधा दी गई. इस दौरान उनके पति भी उनके साथ रहे.