क्यों भतीजे अजित को नहीं छोड़ पा रहे शरद पवार
NCP से अलग होते ही अजित पवार महाराष्ट्र के डिप्टी CM बन गए। 5 जुलाई को मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में एक सभा में उन्होंने कहा, ‘शरद पवार की उम्र हो गई है और उन्हें राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए। उनमें अब पहले जितना जोश नहीं है और वे पार्टी को सही तरीके से लीड नहीं कर पा रहे हैं।’
ऐसे बयानों के बाद भी शरद और अजित पवार एक खेमे में दिखाई देते हैं। पार्टी में टूट के बाद दोनों 4 बार मिल चुके हैं। एक्सपर्ट मानते हैं कि तीन वजहें, दोनों को अलग होने के बाद भी करीब रखे हुए हैं। एक पार्टी पर हक, दूसरा महाराष्ट्र की राजनीति में शरद पवार का कद और तीसरा पवार परिवार के होल्ड वाली हजारों करोड़ की संपत्ति का बंटवारा।