रामचरितमानस सम्मेलन समिति द्वारा पूज्य गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती मनाई

आज दिनांक को नगर पवई में रामचरितमानस सम्मेलन समिति द्वारा पूज्य गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती, रामचरितमानस समिति के संचालक माननीय किशोर प्रसाद जी खरे के घर पर मनाई गयी। जिसमें समिति के प्रमुख सदस्य रामगोपाल पांडे शास्त्री जी, बृजेश नगायच मां टेंट हाउस, अध्या नाथ त्रिपाठी एड, आशीष पटेल शिक्षक,उमेश द्विवेदी अध्यक्ष जगदीश स्वामी धर्मार्थ समिति, प्रहलाद बहरे एवं राकेश खरे शिक्षक एवं और भी सदस्य उपस्थित रहे।