mp#लोधी महासभा किरनापुर द्वारा आयोजित,सामाजिक मिलन समारोह

0

ब्लॉक किरनापुर लोधी महासभा के द्वारा अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की 192 जयंती सप्ताह के अवसर पर सामाजिक मिलन समारोह का किया गया आयोजन दिनाँक 20अगस्त 2023 को किरनापुर के ईगल माउंटेन इंटरनेशन स्कूल (गोस्वामी लान ) में अयोजित किया गया जिसकी शुरुआत रानी अवंती बाई लोधी के छायाचित्र पर पूजन अर्चन कर माल्यार्पण के साथ की गई जिसमें श्री कुंजीलाल लिल्हारे जी द्वारा अवंती गाथा गीत एवं श्री अशोक महीश्वरे द्वारा कविता के माध्यम से उनकी अमर गाथा प्रस्तुत की गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री डॉ अशोक लिल्हारे जी जिला अध्यक्ष लोधी महासभा बालाघाट, और प्रमुख उपस्थिति श्री जितेन्द्र मोहरे जी, सुखदेव मुनि कुतराहे जी, यशवंत लिल्हारे जी, श्री चुमेश लिल्हारे जी जिला उपाध्यक्ष, आलोक प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भुवन लिल्हारे जी, श्री सोहन उरोड़े जी, सुभाष नगपूरे जी, दुर्गा सौलखे जी, जोहरी लाल बिरनवार जी, श्रीमति ज्योति उमरे जी, विजय मस्करे जी, श्री चन्दन सिंह कालबेले जी, श्री सी डी नगपुरे जी, श्रीमति सीमा सुलाखे जी सरपंच, ब्लाक अध्यक्ष श्री प्रमोद पिछोडे जी , श्री विजय लिल्हारे जी , श्री अजय कुराहे और कुनाल सिहोरे की रही।
इस कार्यक्रम के पश्चात अखिल भारतीय लोधी महासभा ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे किरनापुर ब्लाक के अनेक गांवों के प्रतिनिधियों को सम्मिलित किया गया है जो निम्नानुसार है –
ब्लाक अध्यक्ष ,, श्री प्रमोद पिछोडे
उपाध्यक्ष.. श्री हंसराज रनगिरे, टेकचंद मंडिये, लक्ष्मीनारायण बम्बूरे, महेश सुलाखे, श्री चन्दन सिंह कालबेले जी ,
महामंत्री-पन्नालाल नगपुरे, सचिव- अरुण लिल्हारे, सहसचिव- जीवनलाल पिछोड़े, तामेंद्र ढेकवार, संगठन मंत्री- विजय लिल्हारे और भीखुलाल नगपुरे,
कोषाध्यक्ष- श्री खेमलाल दमाहे और श्री तपेश कालबेले को लोधी महासभा ब्लाक किरनापुर का मीडिया प्रभारी नियूक्त किया गया है।
संरक्षक मंडल- श्री जोहरी लाल बिरनवार, श्री सुमेर सिंह पिछोडे, श्री चूमेश लिल्हारे, श्री देवेन्द्र मोहरे, तोसराम माहूले, श्री लेखराम लिल्हारे, श्री धनीराम जी, साथ ही कार्यकरिणी सदस्य- कृष्णा रनगिरे, भानुप्रसाद नगपुरे, जितेंद्र सिहोरे, भजन दशहरे, धनीराम लिल्हारे, रेखलाल सिहोरे, कुंजीलाल लिल्हारे, योगराज उपवंशी, लेखराम मस्करे, कोमल लिल्हारे, दिनेश कबीरे, अजय कुराहे, सहित
सभी पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष लोधी महासभा श्री डॉक्टर अशोक लिल्हारे द्वारा शपथ ग्रहण एवं कार्यकारिणी सदस्यों को श्री जितेंद्र मोहरे जी द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई।
इस सामाजिक मिलन समारोह में बड़ी संख्या में सो जाती बंधुओं ने भाग लिया खासकर युवाओं की खास उपस्थिति देखने को मिली और आगे आने वाले समय में सामाजिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।
मंच का संचालन श्री चुमेश लिल्हारे जी द्वारा किया गया और अंत में आभार व्यक्त ब्लाक अध्यक्ष श्री प्रमोद पिछोडे के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *