#panna #सरकारी मशीनरी का हो रहा दुरूपयोग

सरकारी मशीनरी का हो रहा दुरूपयोग गुनौर में भाजपा प्रत्याशी चयन हो चुका तो सरकारी खर्चे पर जन सभा कैसे कर सकते हैं सीएम कार्यक्रम के लिए शाशकीय स्कूलों को बन्द रखना दुर्भाग्यपूर्ण -रामवीर तिवारी*जिला प्रवक्ता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पन्ना ,
-विगत 2 दिन पहले गुनौर
विधानसभा में आये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम को लेकर पन्ना जिला कांग्रेस प्रवक्ता युवा नेता रामवीर तिवारी ने कहा कार्यक्रम पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा हुआ है, किन्तु स्थानीय विधायक का कार्ड में नाम तक नहीं है।
इसमें सिर्फ विधायक का अपमान नहीं है, अपितु गुनौर विधानसभा के जनमत का भी अपमान है।
कार्यक्रम तो पूर्ण शासकीय है, सरकारी खर्चे पर ही हुआ होगा।पर जनता के पैसे का दुरुपयोग कर कार्यक्रम को भाजपा का कार्यक्रम बनाने की होड़ चल रही है। अपने कार्यक्रम के लिए शासकीय स्कूलों को बन्द करवाकर सीएम शिवराज ने बच्चो के साथ अन्याय किया हैं श्री तिवारी ने कहा जब भारतीय जनता पार्टी ने जब गुनौर में प्रत्याशी चयन कर लिया है तो सरकारी खर्चे पर आम जन सभा कैसे की जा सकती है मैं मध्यप्रदेश के महां महिम राज्यपाल महोदय से अनुरोध करता हूं कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान जी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें,
इन कार्यक्रमों को पार्टी के प्रचार कार्यक्रमों में बदलने के लिए, सरकारी तंत्र के दुरुपयोग में भाजपा लग गई है। सत्ताधारी नेता सरकारी मशीनरी का, कर्मचारियों का, सत्ता की शक्ति का दुरूपयोग कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन को भी इसका जबाब देना होगा। लोकतंत्र में यह परंपरा ठीक नही है!