इंटर कालेज पर अनियमित्ताओं के छात्राओं ने लगाये गम्भीर आरोप

0

महोबा जनपद के कस्बा चरखारी के एक मात्र राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की एक दर्जन छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ तहसील प्रांगण में पहुंचकर उप जिलाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार को एक ज्ञापन सौंपा कर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के स्टाफ के ऊपर अनियमितताओं के आरोप लगाते हुये छात्राओं ने बताया कि विद्यालय प्रशासन द्वारा शुल्क के नाम पर एक सत्र में पांच सौ रुपये व प्रवेश फार्म शुल्क पचास रुपये और आईडी कार्ड के नाम पर 20 रुपये और फार्म ऑनलाइन के नाम पर 150 रुपये छत्राओ से लिये जा रहे हैं वही अभिवाकों ने साथ तहसील प्रांगण पहुंचकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए आरोप लगाया विद्यालय प्रशासन द्वारा अभिभावकों से अवैध वसूली की जा रही है जो सरासर गलत है। वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पदाधिकारी मोहित घोष आरोप लगाते हुए कहते है कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में तैनात लिपिक हमेशा शराब के नशे में रहता है और छत्राओ से अभद्रता करता रहता है और विद्यालय में शिक्षा का स्तर बहुत ही गिर गया है, जिसकी आवाज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ छात्राओं ने उठाई और विगत दिवस उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिससे नाराज होकर विद्यालय की एक अध्यापिका द्वारा चिन्हित छात्राओं को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जा रहा है छात्रों और अभिभावकों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है और उप जिलाधिकारी ने तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने बालिका इंटर कालेज चरखारी पहुंचकर निरीक्षण कर मामले के की निष्पक्ष जाँच आश्वासन देते हुए एक जांच टीम गठित की ओर जल्द से जल्द रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *