कमलापुर में पुराना मंदिर शिवाला के आसपास गन्दगी व जल भराव की समस्या

0

जनपद सीतापुर के ब्लॉक कसमंडा के कस्बा कमलापुर मे स्टेशन रोड पर प्राचीन मंदिर शिवाला जहां पर दर्जनों श्रद्धालु पूजन अर्चन के लिए रोज आया जाया करते वहीं पर इस समय श्रावण मास के चलते दर्जनों से संख्या बढ़कर सैकड़ों तक पहुंच जाती है क्षेत्रीय लोग रोज पूजन अर्चन के लिए आते जाते रहते हैं लेकिन झाड़ियों की तरफ और वही आसपास के घरों से आ रहा यह मल मूत्र पर कभी ना तो ब्लाक कर्मचारियों की नजर पड़ी और ना ही किसी संभ्रांत व्यक्ति की नजर पड़ी आखिर कहां से आता है यह मल मूत्र उसके बाद भी किसी आला अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेना उचित नहीं समझा एडीओ पंचायत से बात की गई थी तो उन्होंने बताया था कि मेरा रोस्टर जिस दिन वहां पर लगेगा मैं साफ सफाई करवा दूंगा अब कब लगेगा रोस्टर यह तो कहा जाना मुश्किल है क्योंकि लगभग सावन डेढ़ महीने का निकल जा चुका है अभी तक एडीओ पंचायत ने वहां पर कोई रोस्टर नहीं लगवाया जब इस मामले पर जब बीडीओ कसमंडा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं मामले को पूर्णतया संज्ञान में लेकर वहां पर साफ सफाई करवाने का बहुत जल्द काम करवा दूंगा कहीं ना कहीं अधिकारी मामले को संज्ञान में लेना उचित नहीं समझते खैर यह कोई नई बात भी नहीं है आखिर क्या सावन माह निकल जाने के बाद साफ सफाई होगी या इससे पहले साफ सफाई करवा दी जाएगी यह अभी कह पाना मुश्किल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed