बाबा बैजनाथ की शाही सवारी 28 अगस्त को निकाली जाएगी

0

आगर-मालवा 16 अगस्त। बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी 28 अगस्त को परंपरागत अनुसार निकाली जाएगी। शाही सवारी को लेकर कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने बुधवार को बैजनाथ मंदिर प्रांगण में बैजनाथ प्रबंधन समिति की बैठक लेकर सवारी को भव्य रूप प्रदान करने पर विचार-विमर्श किया। बैठक के प्रारंभ में समिति के सदस्यों ने शाही सवारी के दिन मंदिर गर्भगृह में विशेष पूजन, शाही सवारी मार्ग, महाप्रसादी आदि की जानकारी से कलेक्टर को अवगत करवाते हुए, अपने-अपने सुझाव दिए।
कलेक्टर ने शाही सवारी मार्ग को दुरुस्त करने तथा सवारी के दिन जिले एवं आसपास के जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दर्शन, पेयजल सहित सभी व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने यातायात विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए की शाही सवारी के दिन आने वाले वाहनों को व्यवस्थित वाहन पार्किंग स्थलों पर खड़े करवाएं, जगह-जगह बैरिकेडिंग करते हुए पुलिस बल को तैनात करें, ताकि वाहन पार्किंग स्थलों पर ही खड़े हो सकें।
पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार कौरी, विधायक विपिन वानखेड़े, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, एडिशनल श्री एसपी निशा रेड्डी, एसडीएम श्री सत्येंद्र बैरवा, संयुक्त कलेक्टर श्री मिलिंद ढ़ोके, पूर्व विधायक श्री गोपाल परमार, श्री सुरेश बैरागी, श्री दिनेश परमार, श्री बसंत गुप्ता, श्री मनीष सोलंकी, श्री हनुमान दास गुप्ता, मंदिर पुजारी मुकेश पुरी, सहित भक्त मंडल के सदस्य एवं प्रबंध समिति के सदस्य, पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *