दिल्ली: लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिहर्सल जोरों पर
दिल्ली: लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिहर्सल जोरों पर…………15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. इस सिलसिले में आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मे कार्यक्रम की रिहर्सल भी हुई है. इस दौरान जवानों का जोश देखते ही बन रहा था. फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम के लिए दिल्ली में आज कई रास्ते बंद और डायवर्ट किए गए. पुलिस ने लोगों को कुछ रास्तों से होकर न गुजरने की सलाह दी है. बता दें कि 15 अगस्त को लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए शानदार तैयारियां की गई हैं. हालांकि लाल किले पर इस बार किसी तरह की सजावट नहीं होगी.