सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियो के साथ विधायक अनिता भदेल ने किया रोड जाम

गुलाब बाड़ी मुख्य मार्ग एवं मेयो लिंक रोड मार्ग के जयपुर से बजट आवंटन के बाद भी सड़क निर्माण नहीं होने पर आज विधायक अनिता भदेल के नेतृत्व में क्षेत्र वासियों ने गुलाब बाड़ी मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया
विधायक भदेल ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाया कि
कोंग्रेस सरकार के षड्यंत्र पूर्वक दबाव में आकर विधायक कोष से बजट आवंटन के बाद भी, विकास कार्यों में लापरवाही/रुकावट व देरी करने के कारण सड़क – नाली- मुख्य रोड , गलियाँ, पानी की समस्या लगातर बनी हुई है
जिनमे प्रमुख मार्ग बालाजी काँ मंदिर-तेजाजी की देवली- गुलाबबाड़ी- मुख्य मार्ग, अन्य क्षेत्रीय सड़क पानी की समस्याओं के विरोध में रास्ता जाम किया है
क्षेत्र वासियों के साथ पार्षद अंजना शेखावत ,शीलम बेरवा ,रजनीश चौहान, सीमा गोस्वामी एवम नीतेश आत्रेय के साथ क्षेत्रवासी मौजूद रहे