ढीमरखेड़ा में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

शासन के निर्देश एवं कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के कुशल निर्देशन एवं मार्गदशन में जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की सभी 73 ग्राम पंचायतों मे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम मे प्रथम चरण में निर्देश के अनुक्रम में शिलाफलम की स्थापना, पंच प्रण प्रतिज्ञा, वसुधा वंदन वीरो का वंदन एवं राष्ट्रध्वज फहराना जैसा महत्वपूर्ण कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता दुबे ,उपाध्यक्ष अर्चना पटैल एंव क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य एंव पंच गण मुख्य रूप से कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर उपस्थित हुये है ।
शासन के निर्देश के अनुक्रम में चरणबद्ध तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।समस्त ग्राम पंचायतों में मुख्य रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम वसुधा वंदन के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव पर्व पर किया गया ।
कार्यक्रम के सफल क्रियान्वन के लिये जिला पंचायत कटनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देशन में दल का गठन किया जाकर मानिटरिंग की गई है ।जनपद पंचायत ढीमरखेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद पाण्डे, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं डा अजीत सिंह अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी के रूप् में नियुक्त किये गये थे ।मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद पाण्डे के द्वारा लगातार ग्राम पंचायतों को निर्देश प्रदान करते हुये सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियो के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया गया।