पन्ना जिले की पवई विधान सभा स्तरीय आदिवासी गौरव दिवस सभा गंगा झिरिया में हुई संपन्न

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज विधानसभा स्तरीय आदिवासी गौरव दिवस पवई विधानसभा के गंगा झिरिया में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना के प्रभारी जीवन पटेल, विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस के संगठन मंत्री पवन जैन, विधानसभा प्रभारी सेवालाल पटेल, जय नरेश द्विवेदी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राम भरोसे आदिवासी ने की l उपस्थित कांग्रेस जनों ने भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में आए दिन हो रहे आदिवासियों के ऊपर अन्याय अत्याचार की कड़ी शब्दों में निंदा की। साथ ही कांग्रेस नेताओं ने आदिवासी पुरुष महिलाओं के साथ बैठकर सह भोज भी किया, तदोपरांत मसाल जुलूस जुलूस निकालकर बीजेपी सरकार के खिलाफ तीखी नारेबाजी भी की गई। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरुण पाल सिंह बुंदेला, शाहनगर जनपद अध्यक्ष आशीष खरे, जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र प्रताप सिंह, पीसीसी मेंबर गिरधारी लाल लोधी, श्रीमती जीरा बाई पटेल, जवाहरलाल कुशवाहा, प्रतिपाल पटेल, राघवेंद्र सिंहछोटेराजा,ज्ञानप्रकाशतिवारी, रम्मू मणी यादव,डा. सरफराज फारूकी, अजयश्रीवास्तव,
भारत सिंह आदिवासी, चैन सिंह आदिवासी, अजय देव बुंदेला, माखन पटेल, अरविंद सिंह, कदीर खान, बृज लालआदिवासी, महमूद खान, बिट्टा सिंगरौल, कढ़ोरी आदिवासी, सतेंद्र जैन, दर्शन सिंह, प्रेम बहोरी पटेल, मुकेश चौरसिया, महेंद्र रजक, तरुण शिकरवार, कट्टीआदिवासी, महेंद्र पटेल, सहदेव यादव, अरुण आदिवासी सहित सैकडों कांग्रेस जन और आदिवासी पुरुष महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम के शुरुआत में पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने भी शिरकत की, उक्त कार्यक्रम में पवई विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से क्षेत्रीय प्रत्याशी बनाएजानेकामुद्दाभीआदिवासियों भाइयों ने जिला प्रभारी जीवन पटेल के समक्ष रखा जिसके बारे में जिला प्रभारी ने कहा कि मैं आपकी बात मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी के समक्ष रखूंगा।
कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाह नगरआजादशहीद खान ने किया।