धारदार हथियार से युवक की निर्मम तरीके से हुई हत्या
जनपद सीतापुर के थाना रामकोट क्षेत्र के अंतर्गत खपूरा गांव के बाहर खून से लथपथ युवक का शव मिला परिजनो ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है आपको बता दें खपूरा निवासी प्रेम यादव का शव गांव के बाहर खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला मृतक की पत्नी रेनू ने बताया 1 माह पहले मेरे पति के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था इसकी सूचना मृतक प्रेम यादव ने पहले रामकोट थाने में दी थी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी दोबारा मंगलवार की शाम दूध बेचने जा रहे तभी यह घटना घटित की गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया इस संबंध में थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा से बात की गई तो बताया गांव के ही 4 आरोपी सुधीर, अनिरुद्ध, मनोज ,राकेश ,के खिलाफ मृतक के भाई ने नामजद तहरीर दी है आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी घटना के बिंदुओं पर गहनता जांच पड़ताल की जा रही है!