आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया

खबर गाजीपुर से है जहां आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।शहर के गांधी पार्क में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम शुरू किया गया।कार्यक्रम में जुटे लोगों ने पंच प्रण लिया।इस दौरान लोगों ने शहीदों की धरती की मिट्टी को नमन करते हुए देश के वीर शहीदों को याद किया।मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम 9 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है।जिसके तहत अमृत सरोवरों,ग्राम पंचायतों में शहीदों के शिला फलक लगाए जाएंगे।इस कार्यक्रम के तहत सभी गांवों में शहीदों की स्मृति में अमृत वाटिका बनाई जाएगी।वही सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में लोगो ने शहीदों की मिट्टी लेकर प्रण लिया।