किराना स्टोर को चोरों ने बनाया निशाना,समान व नकदी लेकर हुआ फरार
महोबा जनपद के चरखारी कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने घटना को दिया अंजाम, इन दिनों चोरों के हौसले दिखे बुलन्द एक के बाद एक चोरी की घटना को चोर दे रहे अंजाम ,चोरों को पकड़ने में पुलिस दिख रही नाकाम
मामला चरखारी के पचराहा चौराहे का है जहाँ बीती रात्रि शाहिद बेग पुत्र हामिद बेग निवासी नयापुरा की किराने की दुकान में एक अज्ञात चोर घुस गया और चोर ने बेखौफ चोरी की घटना को अंजाम दिया चोर ने दुकान की गोलक से लगभग 40000 रू नकद व दुकान में रखें किराने का सामान एक बोरी में भरता कैमरे में दिख रहा है और जब चोर का ध्यान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में गया तो चोर ने दुकान में लगे 3 सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए और फरार हो गया है जब सुबह दुकान मालिक ने दुकान खोली तो देख कर होस उड़ गए व दुकान मालिक शाहिद ने मामले की लिखित सूचना पुलिस को दी है और बताया कि इससे पहले भी चोर उनकी दुकान में अपना निशाना बना चुका है और चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है प्रभारी निरीक्षक गणेश गुप्ता ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच प्रारम्भ की जा रही है ,और जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही है ।