8 वर्षीय के बच्चे की खेत पर भरे पानी के गड्ढे में डूबने से हुई मौत
मामला महोबा जिले के थाना कबरई के अंतर्गत ग्राम बरबस पुर कैमहा का है जहां पर 8 वर्षीय बच्चे भूपेंद्र की खेत पर बने गढ्ढे में डूबकर उसकी मौत हो गई।
पूरा मामला महोबा जिले के थाना कबरई के अंतर्गत ग्राम बरबसपुर
कैमाहा का है जहां पर चेतराम का पुत्र भूपेन्द्र निवासी बरबसपुर उम्र 8 वर्ष सोमवार शाम को करीब 7:00 बजे अपनी गाय लेने के लिए खेत पर गया हुआ था काफी देर वापस न लौटने के बाद परिजनों को चिंता हुई । परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना देते हुए अवगत कराया कबरई पुलिस मौके पर पहुंचकर काफी खोजबीन की गई ग्रामीणों ने सारी रात बच्चे की खोजबीन की बच्चे का कहीं पता नहीं चल पाया पास के तालाब में भी खोजा गया लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चला।
उसके बाद पुलिस की सूचना पर गोताखोर प्रमोद कुमार आपदा मित्र को बुलाया। तत्काल मौके से आपदा मित्र प्रमोद कुमार ने पहुंचकर बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी अचानक से मृतक के पैरों के निशान दिखाई दिए।
गोताखोर ने समझदारी का कार्य करते हुए पास के ही गांव के जयराम के खेत में बने गड्ढे से भूपेंद्र पुत्र चेतराम का शव बरामद कर लिया।
शव निकालने के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बच्चे की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।