आम आदमी पार्टी नेता ने मणिपुर हरियाणा हिंसक पर कैंडल जलाकर किया विरोध

बालाघाट जिले के तहसील किरनापुर मुख्यालय में आम आदमी पार्टी कार्यालय में मणिपुर हरियाणा हिंसक घटनाओं पर कैंडल जलाकर किया विरोध इस मौके पर आम आदमी पार्टी नेता हीरालाल पांचे विधानसभा अध्यक्ष अमित गौतम गोरेलाल राहगडाले सुमित डोंहरे लोकेश गोखले शोलेश लिल्हारे प्रकाश बल्ले देवेंद्र घोड़मोडे राहुल पारधी इमरान अली उपस्थित रहे इस मौके इस आम आदमी पार्टी नेता हीरालाल पांचे ने कहा कि इस मणिपुर एवं हरियाणा में भाजपा की सरकार को तुरंत हटा देना चाहिए इस केंद्र सरकार मौन बैठी है देश के प्रधानमंत्री को लोकसभा आकर बताना चाहिए कि मणिपुर और हरियाणा ऐसा क्यों हुआ हमारे पार्टी के नेता लोकसभा में आवाज उठाने पर आवाज को दबाई जाती इस विरोध के माध्यम से हम बताना चाहते हैं भाजपा दमनकारी नीति अपनाती देश के गृहमंत्री को जाकर वहां की हालत देखकर ठोस कदम उठाना चाहिए आम आदमी पार्टी यह मांग करती है।