नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर आँगन योग का संकल्प के साथ सम्पन्न

नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हर आँगन योग का संकल्प के साथ पूर्व शिक्षा मंत्री भारत सरकार एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड, सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक एवं सांसद हमीरपुर-महोबा कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल,विधायक राकेश गोस्वामी जी, विधान परिषद सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री भारत सरकार एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड, सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भारत में योग प्राचीन काल से ही किया जा रहा है। योग के आठ अंग होते हैं जिसे अष्टांग योग कहते हैं।उन्होंने कहा कि योग एक विज्ञान व साधना का माध्यम है, जिससे मस्तिष्क एवं शरीर को स्वस्थ एवं निरोगी रखा जा सकता है।योग को हमारे देश के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया गया है, आज पूरा विश्व योग दिवस को मना रहा है।योग का अर्थ है जुड़ना और हम लोग एक साथ एक दूसरे से जुड़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि योग को सभी धर्मों ने मानवता व दर्शन के रूप में शामिल किया है। उन्होने सभी देश प्रदेश वासियों को योग दिवस बधाई दी।
योग गुरु के द्वारा योगाभ्यास कराया गया। योग गुरु योगेश कुमार व, ब्रम्हा कुमारी बहनो ने योग संपन्न कराया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पूर्व शिक्षा मंत्री भारत सरकार एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड, सांसद हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में जनपद के नागरिकों, महिलाओं एवं बच्चों आदि ने योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।।