दमोह साप्ताहिक कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में 867 पुरूष एवं 1049 महिलाओं को मिला परामर्श

साप्ताहिक कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में 867 पुरूष एवं 1049 महिलाओं को मिला परामर्श
==
22 को महिला रोजगार मेला एवं 23 फरवरी को मेगा रोजगार मेला होगा आयोजित
===
आकांक्षी जिले दमोह में संकल्प योजनान्तर्गत विभिन्न शासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों, पालीटेकनिक महाविद्यालय सहित आई. टी. आई में साप्ताहिक कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम शासकीय आई. टी.आई दमोह द्वारा आयोजित किया गया, जिसमे 867 पुरुष एवं 1049 महिलाओं को व्यक्तिगत एवं सामूहिक परामर्श सत्र आयोजित कर कैरियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया गया |
ज्ञातव्य है शासकीय आई. टी. आई. दमोह में 22 फ़रवरी 2024 को विशेष महिला रोजगार मेला एवं 23 फ़रवरी 2024 को मेगा रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा, जिसमें 20 कंपनीज द्वारा लगभग 3350 वेकेंसी में इंटरव्यू के माध्यम से डायरेक्ट रोजगार प्रदान किया जायेगा |