नैमिषारण्य की पावन धरा से आज हुआ 84 कोसीय परिक्रमा मेले का आगाज
यूपी के सीतापुर जिले में विश्वविख्यात पर्यटन के मानचित्र पर उभरता 88 हजार ऋषियों व मनु-सतुरूपा की तपस्थली नैमिषारण्य की धरा से 84 कोसीय परिक्रमा मेले का आज सुबह 04 बजे शुभारम्भ हो गया है यह 84 कोसीय परिक्रमा के 05 पड़ाव हरदोई जिले में तथा 05 पड़ाव सीतापुर जिले में होंगे 10 दिनों के बाद परिक्रमा मिश्रित में महर्षि दधीचि तीर्थ में स्न्नान कर पंच कोसीय परिक्रमा का 04 बजे सुबह सुभारम्भ होगा जो 05 दिनों तक चलता रहेगा इस 15 दिनों में देश विदेश के लाखो श्रद्धालुओं का आस्था एवं श्रद्धा का संगम बनकर जन सैलाब उमड़ रहा है इस जन सैलाब में हाथी घोड़ा पालकी तथा नगे पैर परिक्रमा करते लोग नजर आएंगे लोगों का मत है 84 लाख योनियों से मुक्ति इस परिक्रमा करने पर हो जाती है यह 84 कोसीय परिक्रमा महर्षि दधीचि द्वारा देवासुर संग्राम में अपनी अस्थियों को दान करने से पूर्व किया था तभी से यह 84 कोसीय परिक्रमा लोग करते चले आ रहे है!