पन्ना मां कंकाली कुआंताल बनोली मेले में पहुंचे 80 गांव के जवारे
मां कंकाली कुआंताल बनोली मेले में पहुंचे 80 गांव के जवारे ,
भक्तों में दिखा उत्साह खूब खेले भाव
संपूर्ण बुंदेलखंड में प्रसिद्ध पन्ना जिले के पवई जनपद अंतर्गत मां कंकाली कुआंताल बनोली मेले का शुभारंभ चैत्र रामनवमी से हो चुका है, जिसमें बड़ी बड़ी दुकाने प्रतिष्ठान झूले आदि मनोरंजन के साधन आकर्षण का केंद्र हैं ,चैत्यरामनवमी और दशमी को आसपास के 80 गांव के जवारे माता के दरबार में पहुंचे व विधि विधान से भक्ति भाव में लीन होकर भाव खेलते हुए जवारे विसर्जन किए गए, यह मेला 13 अप्रैल तक चलेगा । कानून व्यवस्था को लेकर मेला परिसर में पुलिस जवान मुस्तैद किए गए हैं साथ ही पवई विधायक प्रह्लाद लोधी, एसडीएम भारती मिश्रा एसडीओपी सौरव रत्नाकर, मंदिर समिति , सहित सभी खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मेले की व्यवस्था को सुदृण बनाने में लगे हुए हैं