रानी अवंती स्टेडियम लांजी में 77 व स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस का किया गया आयोजन

बालाघाट जिला के अंतर्गत लांजी मुख्यालय में जगह-जगह प्रातः 8:00 बजे ध्वजारोहण किया गया तथा स्कूली छात्र छात्राएं द्वारा विशाल रैली सुभाष चौक होते हुए नगर भ्रमण कर अवंतीबाई स्टेडियम में मंचिय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें प्रमुख रूप से सुश्री हिना कावरे विधायक लांजी अर्चना खोंगल अध्यक्ष जनपद पंचायत लांजी रेखा कालबेले अध्यक्ष नगर परिषद लांजी अजय अवसर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत लांजी साथी जनपद सदस्य सभापति नगर परिषद पार्षद अनुविभागीय राजस्व अधिकारी तहसीलदार प्राचार्य गण शिक्षा खंड अधिकारी लांजी बी , आर, सी,लांजी शिक्षक शिक्षिका छात्र छात्राये गणमान्य नागरिक तथा बड़े पैमाने पर शासकीय अमला मौजूद रहा।