एन, एल, एस पब्लिक स्कूल में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह।

77वें स्वतंत्रता दिवस और अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में, दक्षिण बलंदा का निगमानंद लिटिल स्टार स्कूल, तालचेर, अंगोल जिले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तालचेर के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एवं संस्थान की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री दिगंबर गडनायक ने भाग लिया और ध्वजारोहण किया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक श्री मनोरंजन गडनायक, प्रमुख,प्राचार्य,
उप-प्राचार्य एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और उत्साहपूर्वक अमृत महोत्सव मनाया। अंत में संस्थान की अध्यक्षा श्री मती दिप्तिमयी साहू ने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया।