थांदला में 77 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया

थांदला में 77 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया नगर आजाद चौक में नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी सुनील पडदा ने झंडा फहराया इस अवसर पर थाने के जवानों ने ध्वज को सलामी दी इस अवसर पर प्रदेश के अनूसूचित जनजाति अध्यक्ष कलसिंह भाबर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तरूण जैन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविन्द्र राठी नगरपरिषद के सी एम ओ भारत सिंह टांक पार्षद गण भाजपा की जिला उपाध्यक्ष सुनीता पंवार उपस्थित रहे आजाद चौक में नगर के प्रायवेट अणु पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज के स्वरूप को बताया इसी तरह संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अमर बलिदानी सुभाष चन्द्र बोस चन्द्र शेखर आजाद झांसी की रानी महात्मा गांधी ओर जीन राष्ट्र भक्तों ने आजादी के लिए बलिदान देने वाले राष्ट्र भक्तों का किरदार को किया व राष्ट्रीय त्योहार पर शानदार प्रस्तुति दी जीसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने ओर प्रशासनिक अधिकारियों गणमान्य नागरिक ने सराहा और बच्चों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की इसके बाद शासकीय स्कूलों प्रायवेट स्कूल के बच्चे दशहरा मैदान में पहुंचे जहा जनपद पंचायत अध्यक्षा श्रीमती पोनी जालम सिंह ने ध्वज फहराया और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तरूण जैन ने किया नगर परिषद की ओर से नगर में सामाजिक क्षेत्र कार्य करने वाले पत्रकारिता में लम्बे समय तक अपनी लेखनी से आम जनता के आवाज बनकर लीखने वाले पूर्व संवाददाता पत्रकार दैनिक भास्कर के संवाददाता ओम् प्रकाश भट्ट, पूर्व संवाददाता नई दुनिया के राज्य स्तरीय अधिमान्यता प्राप्त सुरेन्द्र कांकरिया अरण्य पथ पत्रिका ओर पोर्टल के संपादक उमेश शर्मा का भी अतिथि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तरूण जैन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविन्द्र राठी ओर अजजा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर ने ओर नगर परिषद की ओर से साल श्री फल देकर सम्मानित किया इसी अवसर पर सरकारी अस्पताल में लम्बे समय तक अपनी सेवाएं देनेवाले डाक्टर के के चतुर्वेदी ओर पूर्व बी एम ओ श्रीमती कीरण चतुर्वेदी का भी सम्मान किया गया नगर में सभी सरकारी संस्थाओं पर जगह राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया बी इ ओ में बी आर सी सी एम राइज स्कूल परिसर कन्या शाला थाना परिसर में नगरपरिषद में सी एम ओ भारत सिंह टांक ने मंडी में विपणन संस्था पर विधायक कार्यालय पर जनपद पंचायत ओर विभाग महीला बाल विकास केन्द्रित सहकारी बैंकों स्कूलों में तहसील पत्रकार संघ कार्यालय पर आजाद की प्रतिमा पर जनप्रतिनिधि ने माल्यार्पण किया इस अवसर पर नगर के पत्रकार मनोज चतुर्वेदी अक्षय भट्ट मनोज उपाध्याय धर्मेन्द्र पांचाल मुकेश अहिरवाल गौरव अरोरा माणक लाल जैन ने भी अमर बलिदानी चन्द्र शेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया