छतरपुर के बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में मनाया गया 77 वा स्वतंत्रता दिवस

छतरपुर//छतरपुर के बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त के मुख्य अतिथि कलेक्टर छतरपुर संदीप जी.आर. ने शहर के स्टेडियम प्रांगण में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान गाया गया। मुख्य अतिथि ने वीआईपी वाहन में सवार होकर परेड की सलामी ली और नागरिकों के अभिवादन को स्वीकार किया। इस दौरान एसपी छतरपुर अमित सांघी वीआईपी वाहन में सवार रहे। तत्पश्चात जनता के नाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन हुआ। कार्यक्रम में पुलिस होमगार्ड एनसीसी और स्काउट की परेड ने मुख्य अतिथि को सलामी दी तथा हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री जी.आर. ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं दी।