76 पीआरडी जवानों को महानिदेशक कार्यालय से ड्यूटी से हटा दिया
प्रांतीय रक्षक दल विभाग के 76 पीआरडी जवानों को महानिदेशक कार्यालय से ड्यूटी से हटा दिया गया है। संबंधित जवानों पर कम उम्र में प्रशिक्षण लेने का आरोप लगाया गया है। ड्यूटी से हटाए जाने के विरोध में बुधवार को डीएम कार्यलय पर एकत्र जवानों ने प्रदर्शन करके ड्यूटी दिलाने की मांग की।आरोप लगाया कि 30 से 35 साल से काम करके परिवार चला रहे हैं। अब इस उम्र में ड्यूटी से हटाए जाने से परिवार के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
पीआरडी जवान वेद प्रकाश पांडेय, राम निवास, अवधेश, राम चरन, सुरेश कुमार, सुनील कुमार, अमर कुमार, जितेंद्र बहादुर आदि ने कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर डीएम को नौकरी पर रखे जाने का प्रार्थना पत्र दिया! पीआरडी जवानों ने कहा कि विभाग ने कम उम्र में प्रशिक्षण लेने की बात कहकर ड्यूटी से हटाकर परेशान करने का काम किया है। लंबे समय से ड्यूटी करते आ रहे हैं। कोई 30 तो कई 35 साल से ड्यूटी करता आ रहा है। अचानक काम छिनने के कारण परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा। इस उम्र में दूसरा कोई काम भी नहीं मिल सकता है। सभी जवान ईमानदारी से काम करते चले आ रहे हैं। अचानक ड्यूटी से हटाकर शोषण किया जा रहा है। जल्द ही ड्यूटी न लगाई गई तो शासन स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान पीआरडी जवानों के चेहरों पर मायूसी देखने को मिली।02:17