केंद्रीय कारागृह जोधपुर में 74वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया
केंद्रीय कारागृह जोधपुर में 74वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया
रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी
बंदियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 2 बंदियों की शेष सजा माफ
जोधपुर, शुक्रवार/केंद्रीय कारागृह जोधपुर में गुरुवार को 74वाँ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। ध्वजारोहण अधीक्षक राजपाल सिंह द्वारा किया और आरएसी एवं जेल गार्ड द्वारा सलामी दी गई। जेल अधीक्षक ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। जेल परिसर में झंडारोहण के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जेल विजिटर एवं पार्षद राजकुमार आसुदानी , जेल विजिटर एवं नॉमिनेटेड पार्षद सुनील बोहरा रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बंदियों के द्वारा राष्ट्रगान के साथ कविता, देशभक्ति गीत, नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। जिसमें प्रमुख रूप से ऐ मेरे वतन के लोगों, मेरे देश की धरती सोना उगले, मेरी जान तिरंगा मेरी शान तिरंगा, ऐ देश मेरे जैसी प्रस्तुतियों के साथ मनोरंजक गीत प्रस्तुत किए गए। बंदियों के द्वारा एक लघु नाटक दहेज प्रथा के खिलाफ एवं भ्रूण हत्या बुराई के संबंध में प्रस्तुत किया गया।
इन प्रस्तुतियों में प्रमुख रूप से बंदी महेंद्र, जितेंद्र सिंह, पृथ्वी सिंह, राजू शर्मा, अल्ताफ, एहसान, राहुल, ओम प्रकाश, पृथ्वी सैनी, दिनेश आदि ने भाग लिया।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राज्य सरकार एवं महानिदेशक कारागार के आदेशानुसार इस कारागृह से आजादी का अमृत महोत्सव पर 2 बंदियों को शेष सजा माफ कर समय पूर्व रिहा किया गया। जिसमें साहब सिंह पुत्र माता प्रसाद निवासी श्रमिक कॉलोनी, सजा 5वर्ष, धारा 307 आईपीसी, ताज मोहम्मद पुत्र महेदे खान निवासी देदासरी सजा 7वर्ष, धारा 326/149 आईपीसी, को शेष सजा माफ कर रिहा किया गया गणतंत्र दिवस समारोह में इन को शामिल किया गया एवं सम्मान पूर्वक गांधी साहित्य एवं गीता भेंट कर रिहा किया गया।
कार्यक्रम में सौरभ स्वामी उपाधीक्षक, जेलर हड़वंत सिंह, मनोहर सिंह, अचलाराम, रामचंद्र, कविता, तुलसीराम, कंपनी कमांडर आरएसी धर्मेंद्र उपस्थित रहे। मंच संचालन तुलसीराम जेलर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्टाफ एवं बंदियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम के बाद अल्पाहार एवं मिठाई वितरण हुआ।