इंदौर में 7 साल के बेटे की गला घोटकर हत्या

सुरेंद्र जमरे //इंदौर 9691526854//इंदौर में एक युवक ने अपने 7 साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। सोमवार सुबह सबसे पहले दादी ने बच्चे को अचेत अवस्था में देखा और परिवार के लोगों को सूचना दी। बच्चे के ताऊ ने पुलिस को बताया कि रविवार रात में बच्चे के पिता के पास उसकी सौतेला मां का फोन आया था। उसने धमकी दी थी कि या तो पहली पत्नी के बेटे प्रतीक के साथ रह ले या फिर मेरे साथ। आरोपी पिता वारदात के बाद से फरार है। उसकी पहली पत्नी की मौत 4 साल पहले हो चुकी हैं।
