62 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा

ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद श्रावस्ती से आज दिनांक 23.01.20123 को 62 वी वाहिनी ससस्त्र सीमा बल भिनगा जनपद श्रावस्ती श्री संदीप कुमार जेटली कार्यवाहक की अध्यक्षता में तथा सामान्य प्रभारी सुईया श्रीविभु शाह के सहायक कमांडेंट की मौजूदगी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती उपलक्ष में समुदाय सुइया के कार्यक्षेत्र के ताल भगोड़ा बाजार में मानव श्रृंखला बनाकर कर सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया तथा साथ ही लॉर्ड बुद्ध सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री बजरंगी प्रसाद चौधरी व शिक्षा गण
