अधिकारी कर्मचारियों के 6 संगठन हड़ताल पर

दमोह आज प्रांतीय आवाह्न पर प्रदेश के 6बडे संघठनों ने म.प्र.लिपिक वर्गीय कर्म.संघ म.प्र.तृतीय वर्ग कर्म.संघ म.प्र.लघुवेतन कर्म.संघ म.प्र.वाहन चालक यांत्रिक संघ म.प्र.पेंशनर एसोसिएशन संघ ने संयुक्त रूप से मिलकर अपनी लबिंत 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री एंव मुख्य सचिव म.प्र.शासन के नाम द्वारा कलेक्टर को सोपा ज्ञापन सोपने वालों में संरक्षक श्री राकेश हजारी जी संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष श्री सत्यनारायण तिवारी जी लिपिक वर्ग के जिला अध्यक्ष प्रदीप स्वामी जी वाहन चालक जिलाअध्यक्ष विजय शर्मा जी म.प्र.लघुवेतन कर्म.जिलाअध्यक्ष प्रमोद अहिरवार जी एंव प्रांतीय प्रवक्ता श्री बी.एम दुबे जी बिष्णुशर्मा जी
अनिल जैन जी श्री राकेश श्रीवास्तव जी हरीश अहिरवार जी श्रीमति स्वेत सिरोठीया जी पिंकी तिवारी सुरूची साहू श्रीमती किर्ती पटैल एंव संघ के सभी पदाधिकारी एंव जिले के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे आज के आदोलन और ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयुक्त मोर्चा के संरक्षक श्री राकेश हजारी जी ने सभी अधिकारी कर्मचारीयों का आभार व्यक्त किया