ओड़िसा में 5टि सचिब ने सरे राजनीति दल की नींद उड़ा दिया

भुबानेश्वर , ओड़िसा में 5टि सचिब ने सरे राजनीति दल की नींद उड़ा दिया । 5T क्या है ! उनका ऑफिस नही फिर भी मुख्य सच्चिब से ताकतबर । 5टि सचिब IAS श्री भि के पंडियन वो की मुख्यमंत्री नबीन पटनायक का प्राइवेट सेक्रेटरी भी है । सारे बिभाग उनका 5T अधीन मे है इसीलिए वो ताकतबर है ।ओड़िसा की सारे जिले हेलीकैप्टर से घूमते है , सारे डेवलपमेंट कामकाज देखते है , और पब्लिक् का शिकायत सुनते है । फिर तुरंत बजट अनुदान कर देते हैं । 5T सच्चिब ने हर मीटिंग में बोले है मेरे को मुख्यमंत्री भेजा आपका समस्या दूरी करने केलिये । इसीको ले के बीजेपी और कोंग्रेस बिरोध करते है । भुबानेश्वर बीजेपी MP श्रीमती अपराजिता सरंगी ने केंद्र कार्मिक विभाग से शिकायत किए । कोई आईएएस ऑफिसर सारे ओड़िसा घूम के मीटिंग कर राहा है लेकिन नाम नही लिया ।केन्द्र कार्मिक विभाग ने कोन आईएएस ऑफिसर घूमते और सर्बजनिक सभा करते है ,उनका उपर कारबाई करने केलिए ओड़िसा मुख्या सच्चिब को निर्देश दिया ।कोंग्रेस नेता श्री बिजय पटनायक ने भी केंद्र सरकार को 5T सचिब की बिरोध मे शिकायत किए ।फिर भी 5T सच्चिब ने रोज सर्बजनिक सभा करते है ।बिजेड़ी दल ने 2023 november को बिधान् सभा चुनाब करने केलिए तैयारी कर राहा है ।इसीलिए 5T सच्चिब ने मुख्यमंत्री प्रोटोकल की साथ ओड़िसा घूमते है । इनकी सभा का तैयार ओड़िसा की बिधायक और मंत्री करते है ।