नाल्को कैप्टिव पावर प्लांट द्वारा 52वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया।

नाल्को कैप्टिव पावर प्लांट द्वारा 52वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया।
अंगुल जिले में नालको कैप्टिव पावर प्लांट द्वारा 52वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। प्लांट के ग्रुप महाप्रबंधक श्री सुधीर पटनायक, श्री पीके सिंह, श्री पीएस प्रधान और श्री तपन मिश्रा और श्री प्रशांत बेहरा, श्री गन्धर्व विशाल, श्री रत्नाकर परिडा ,श्री युक्त पबित्र प्रधान नालको गैर-कार्यकारी संघ के इस अवसर पर उपस्थित थे। इस सुरक्षा दिवस पर, संयंत्र विभिन्न क्षेत्रों में कर्मचारियों को सुरक्षा सहायता प्रदान करेगा और संयंत्र की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक चर्चा सत्र आयोजित किया गया।
जिले रिपोर्टर श्री मनोरंजन गडनायक, चाणक्य न्यूज इंडिया, अंगुल, ओडिशा।