#sagar #बंदरी नगर में पचास घंटे महास्वच्छता अभियान

0

जिला सागर जिला ब्यूरो रूपेश रोशन खरे बंदरी नगर में पचास घंटे महास्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। सीएमओ राजेश मेहतेले ने बताया कि क्षेत्रीये विधायक एवं नगरीय प्रसाशन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर की मंशानुसार नगर साफ एवं स्वच्छ रहे ताकि नगरवासी बीमारियों से दूर रहे इसी के चलते बांदरी नगर में पचास घंटे का सफाई अभियान शुक्रवार की शाम से चालू हुआ था, लेकिन यह अभियान ओपचारिकता नही रहा क्यो कि किसी को दिखाने या देखने जैसी स्थिति नही रही जैसी ही अभियान चालु हुआ वह लगातार चलता रहा, और झाड़ू रूकी ही नही, सफाई कर्मियों की ड्यूटी बदलती रही और नए सफाई कर्मी अभियान को आगे बढ़ाते नजर आए, आधी रात को भी झाड़ू जमकर चलती नजर आई, जैसे ही रात का सन्नाटा होता छोटी से छोटी आवास साफ सुनाई देती है इसलिए जब रात्रि दो तीन बजे गलियो में झाड़ू चले तो सर सर की आवाज में कही कही नगरवासी एकत्रित होकर घरो से बाहर निकल आए तो कुछ घरो से झाकते हुए नजर आए, लेकिन जब सफाईकर्मियों के साथ रात्रि में दो बजे खुद सीएमओ राजेश मेहतेले को देखा तो अचंभित हो गए और खुद सफाई करवाने लगे, कार्यक्रम में अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ठाकुर सहित पार्षद एवं थाना प्रभारी, बैंक मैनेजर,वन विभाग स्कूल प्राचार्य, आदि सभी हिस्सेदार बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *