गणेश चतुर्थी से पहले गुवाहाटी में भगवान गणेश की 30 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित

.गणेश चतुर्थी त्योहार नजदीक आने के साथ, असम के गुवाहाटी में फटासिल क्षेत्र भगवान गणेश की 30 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित करके समृद्धि के देवता का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। गुवाहाटी में डॉ. बीआर अंबेडकर यूथ क्लब, जो पिछले 37 वर्षों से फाटासिल क्षेत्र में उत्सव का आयोजन कर रहा है, ने भक्तों और आम जनता को आकर्षित करने के लिए भगवान गणेश की 30 फुट ऊंची मूर्ति बनाई है। क्षेत्र में गणेश चतुर्थी मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं।