नवा रायपुर खुटेरी डेम में डूबने से 3 छात्रों की मौत , कलिंगा यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे छात्र। हादसे का वीडियो आया सामने।

रायपुर। नवा रायपुर स्थित खुटेरी डेम में नहाने गए 3 छात्रों की डूबने से मौत हो गई है बताया जा रहा है की बिहार के ये तीनो छात्र कलिंगा यूनिवर्सिटी से इंजियरिंग कर रहे थे। जलाशय के पास ही खड़े एक व्यक्ति ने वीडियो बनाया है।
मंदिर हसौद इलाके में घने जंगल के बीच खुटेरी डेम है। कल तक केवल 2 शवों को निकाला गया था आज सुबह एक और शव निकल लिया गया है।
तीनों छात्र पानी में करीब पौने 1 घंटे तक थे। अचानक उनमें से एक छात्र, गहरे पानी में पहुंचा और डूबने लगा। उसे डूबता देखकर दूसरा छात्र बचाने गया, तो वह भी डूबने लगा। तीसरा छात्र ने भी उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी अपनी जान नहीं बचा पाया। बताया जा रहा है कि इसी अंतिम छात्र का डूबते हुए वीडियो सामने आया है।