भागलपुर के कहलगांव में 81 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 3 गिरफ्तार

रिपोर्ट- अतीश दीपंकर भागलपुर बिहार
बिहार के भागलपुर जिला के कहलगांव में 81 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
एएसपी अपराजीत लौहान ने इन तीनों को कहलगांव शहर के गंगुली पार्क चौक के पास से पकड़ा।
गिरफ्तार इन 3 लोगों में बुद्धूचक थाना के हिमांशु कुमार है। जबकि 2 लोग पीरपैंती प्रखंड के एकचारी थाना के रानी दियारा गांव के प्रीतम कुमार और अंकित कुमार हैं।
साथ ही इन लोगों के पास से एक मोटरसाइकिल, 3 स्क्रीन टच मोबाइल एवं कुछ रुपया भी बरामद किया गया
आपको बताते चलें कि भागलपुर जिला के कहलगांव में ब्राउन शुगर की धड़ल्ले से छुपे रुस्तम में बिक्री की कहानी बच्चे बच्चे की जुबान पर थी ।
बिहार के भागलपुर के कहलगांव से अतीश दीपंकर की रिपोर्ट
