ग्राम पिपरिया मल्हारगढ़ से मां जानकी मंदिर करीला धाम के लिए निकाली गई 251 मीटर लंबी भव्य चुनरी यात्रा

0

मुंगावली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपरिया से मां जानकी मंदिर करीला धाम के लिए 251 मीटर लम्बी भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई, इस चुनरी यात्रा का आयोजन ग्राम के सरपंच चंद्रभान सिंह लोधीद्वारा किया गया जिसमें ग्राम पिपरिया के अलावा आस पास के ग्रामों से सैकड़ों भक्तजनो ने इस चुनरी यात्रा में भाग लिया, यह चुनरी यात्रा माँ जानकी मंदिर करीला धाम पर पहुँच कर माता को समस्त ग्रामवासी चुनरी चढ़ाएंगे, ग्राम के सरपंच चंद्रभान सिंह ने बताया कि करीला धाम पर सभी भक्तों के लिए भंडारा रखा गया है और भंडारे के पश्चात राई एवम लोकनृत्य का कार्यक्रम रखा गया है जो कि भंडारे के पश्चात प्रारम्भ होकर पूरी रात्रि चलेगा और सुबह पुनः माता के दर्शन करने के बाद बापिस घर के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस चुनरी यात्रा में ग्राम के समस्त गणमान्य नागरिक,महिलाएं,बुजुर्ग एवम बच्चे सम्मिलित हुए, और ग्राम के साथ साथ प्रदेश तथा देश की खुशहाली के लिए माता जानकी से प्रार्थना की।

https://youtu.be/3KqcN1t4_Q0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *