पुलिस और भीड़ पर एसिड से भरी 250 बोतलें फेंकी; 24 घायल


प्रयागराज में एक बेटे ने मां और बहन की चाकू मारकर हत्या कर दी। पिता और भतीजे को भी हमला कर घायल कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक पथराव करने लगा। इसके बाद छत और खिड़की से एसिड से भरी 250 बोतलें फेंकी।
पुलिस को रोकने के लिए युवक ने घर में गैस सिलेंडर खोलकर आग लगा दी। युवक को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले घर में छोड़े गए। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है।
हमले में 24 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घर में घायल पड़े पिता को स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि मां और बेटी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।