निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 220 मरीजों का हुआ परीक्षण

जलेसर
मथुरा की समाज सेवी संस्था कल्याण करोति श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सा संस्थान मथुरा के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन जेएसबी पब्लिक स्कूल जलेसर एटा में किया गया शिविर में नेत्र विशेषज्ञों द्वारा 220 मरीजों का परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई वही 85 मोतियाबिंद के मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन हेतु श्री जी बाबा नेत्र चिकित्सालय मथुरा भेजा गया
शिविर में आए प्रमुख नेत्र विशेषज्ञ अनुभव उपाध्याय ने बताया कि नेत्र चिकित्सा शिविर में लाने ले जाने का खर्च भी संस्था के द्वारा किया जाता है
शिविर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मपाल सिंह धनंजय वशिष्ठ डॉ अनुभव उपाध्याय श्यामसुंदर जादोन राहुल भदोरिया यगदेव आर्य सहित अन्य समाजसेवी मौजूद थे
रिपोर्टर कुमार भूपेन्द्र
ब्यूरो चीफ एटा
