2019 लोकसभा चुनाव परिणाम डुमरी मे दोहरायेगा एनडीए गठबंधन- बाबूलाल मरांडी
झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत फुसरो में स्थित पुर्व गिरिडीह सांसद रविंद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय मे डुमरी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के चुनाव प्रचार के लिए जाने के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव परिणाम जैसा डुमरी मे एनडीए गठबंधन दोहरायेगा। कहा की डुमरी उप चुनाव में एनडीए प्रत्याशी काफी मतों से जीतेगी।कहा कि सोरेन परिवार ने राज्य में नाम बदल-बदल कर काफी मात्रा में गरीब आदिवासियों की जमीन लूटी है। जब राज्य का सीएम ही लुट खसोट कर रहा तो जनता का क्या होगा। ऐसे व्यक्ति के सीएम रहते राज्य से अपराध और लूट कैसे खत्म होगा। इसीलिए भाजपा को इस भ्रष्टाचारी और लुटेरी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना पड़ा। बाबूलाल ने कहा कि इस राज्य में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है। राज्य प्रायोजित भ्रष्टाचार है. अफसर बेलगाम है। सरकारी कार्यालय में बिना रिश्वत कोई काम नहीं होता है। हेमंत सरकार सिर्फ आदिवासियों के नाम पर राजनीति कर रही है. आदिवासी मुख्यमंत्री के राज्य में सिर्फ आदिवासी ही लूटे जा रहे हैं. कहा कि ईडी की जांच होती है तो सीएम कहते हैं कि आदिवासी हैं, इसलिए तंग किया जा रहा है. वे खुद को आदिवासियों का मसीहा कहते हैं. अगर कुछ गलत नहीं किया है तो ईडी को जाकर सबकुछ सच क्यों नहीं बतातें। मौके पर राज्यसभा सांसद सह संगठन महामंत्री आदित्य साहू, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पुर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, पूर्व विधायक छत्रु महतो, पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, लक्ष्मण नायक, अंबिका खवास, विक्रम पांडेय, विनोद महतो, सहित भाजपा के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद थे।